
मानस: पंजाब के मशहूर गायक सिध्दू मुसेवाला की मानस के
जवाहर के गाँव में शाम 5 बजे दना दन गोलियां चलाई जिससे पंजाब के
मशहूर गायक अपनी जान गवा बैठे। हमलावर दो कार में सवार होकर आये थे|
सिधू अपने दो साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर अपने रिश्तेदारी में
जाने के निकल रहे थे बीच रास्ते में हमलेवारों ने आधुनिक हथियार से
करीब 35-40 गोलियां चलाई ड्राइविंग सीट पर बैठें सिद्दू मुसेवाला को सात
इस शहर में बसने वाले को मिल रहे हैं 25 लाख रुपए, आप भी ऐसे कर सकते हैं आवेदन

गोलियां लगी हमलावार फरार हो गये शनिवार को ही पंजाब
सरकार ने इनकी सुरक्षा घटायी थी, पंजाब पुलिस का कहना है
की गैंगवार में मारे गये हैं। वही भाजपा ने हत्या के लिए पंजाब सरकार को
जिमेदार ठहराया।
रविवार शाम करीब 5 बजे शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मुसेवाला अपने निजी गाड़ी से रिश्तेदारी में खारा-बरनाला गाँव जा रहे थे।

उनके साथ में उनके दो साथी और एक सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे,
जैसे वह जवाहर के पहुँचे, दो गाड़ियों में सवार हमलावारो ने उनपर
अंधाधुन गोलियां बरसाने शुरू कर दिया उनको सिर सहित 7 जगहो पे
गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गयी और दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हैं।