बाल एवं पुष्टाहार विभाग में संविदा पर हुई भर्ती घोटाले का पर्दाफाश

लखनऊ –  बाल विभाग एवं पुष्टाहार विभाग में 2003 में संविदा

पर हुई भर्ती घोटाले में अब जाकर आरोपिओं पर करवाई की तैयारी है |

विभाग की नवनियुक्त निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने इस

मामले में नियुक्ति संबधी फाइल सतर्कता विभाग को 20 साल बाद

भी उपलब्ध न करने वाले लिपिकों के खिलाफ इफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है |

इस मामले में जल्द ही कई लिपिकों पर गाज गिर सकती है |

यह भी पढे :- सोने के रेजर से दाढ़ी बनवाये मात्र 100 रुपये में……

विभाग में 2003 में 63 सीडीपीओं और 353 मुख्य सेविका

और 294 पदों पर चपरासियों की संविदा पर नियुक्त हुई थी |

नियुक्ती में अनियमितता की शिकायत पर शासन ने जाच

कराइ तो प्रारंभिक रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टी हुई |

रिपोर्ट में आरक्षण व्यवस्था व भर्ती प्रक्रिया में नियमो की अनदेखी सामने आई थी |

लिहाजा शाशन ने इस मामले की जाच सतकर्ता अधिष्ठान से करने की संस्तुति की थी |

तभी से गृह विभाग बाल विकास सेवा एव पुष्टाहार विभाग से नियुक्ति संबंधी

पत्रावली उपलब्ध करने के लिए 12 से अधिक बार पत्र लिख चूका है |

लेकिन अब तक निदेसलय ने पत्रावलिय उपलब्ध नहीं कराइ |

यह भी पढे :- ईशान किशन ग्रील को छोड़ा पीछे 

निदेशालय के कुछ अदिकारी और बाबू इससे संबंधित फाइल को दबाये रहे |

2003 से लेकर अब तक आधा दर्जुन से अधिक निदेसक आए-गए,

लेकिन किसी ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया |

सतर्कता अधिष्ठान भी फाईलो ले लिए आइसीदीएस निदेशालय को 11 बार पत्र लिख चूका है |

11वे पत्र के बाद 17 दिसंबर 2019 में जवाब आया की नियुक्ति से संबंधी एक

भी अभिलेख निदेशालय में मौजूद नहीं है यानी सभी फाइले गायब हो गई |

यह भी पढे ;-

जल्द ही ट्रेक पर दौड़ेगी काशी तमिल संगमम एक्सप्रेसः रेलमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *