
INVESTORS ने NCLT में सेबी के खिलाफ PCL का केस जीत लिया है,90 दिन का विस्तार लेना पड़ा है
मित्रों आप सभी जानते हैं की INVESTORS ने NCLT में सेबी के खिलाफ PCL का केस जीत लिया है, इसके बाद CIRP की प्रक्रियां प्रारंभ हुई और सभी जमा कर्ताओं ने अपने फॉर्म भी जमा किए है, तो पैसा कैसे और कब मिलेगा पूरी CIRP की प्रकिया की जानकारी नीचे लिख रहा हूं👇👇👇
7 मार्च को NCLT कोर्ट मुंबई में एक केस की सुनवाई हुई जिसमें RP की तरफ से श्री सुरेश धवन ने जबरदस्त तरीके से अपनी बात रखी
NCLT ने SEBI को आदेश दिया था की 3 महीने में सेबी द्वारा नीलाम की गई संपत्तियों, तथा उससे अर्जित 114 करोड़ रूपये, 5 वर्ष का ब्याज, तथा कम्पनी के सभी सदस्यों की डिटेल्स, निवेशकों के सभी डाटा RP को उपलब्ध कराने का आदेश पारित किया था, पर सेबी नही देना चाहती थी, जिसके कारण कोर्ट जाना हुआ जिसमे डेट्स पर डेट्स मिल रही थी, जिसके कारण RP के अधिवक्ता ने 28फरवरी को कोर्ट में अपील की की यह लोगों से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसको जल्द से जल्द बोर्ड पर लाया जाएं, और इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएं,, बाबा के आशीर्वाद से ऐसा ही हुआ, और वह दिन 7 मार्च था जिस दिन सभी धूलहड़ी मना रहे थे, असत्य पर सत्य की जीत,
KVS पेपर हुआ रद्द जानने के लिए यहा क्लिक करें ?
होली का पूर्व दिन होने के कारण जज महोदय ने पुनः नेक्स डेट्स के लिए पूछा पर तो RP के अधिवक्ता ने केवल 5 मिनट का समय मांगा और 25 मिनट तक अपनी बात रखी,और कोर्ट को बताया की आपके आदेश के बाद भी SEBI ने कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं कराया है, न CIRP की प्रकिया में किसी तरह की मदद कर रही है, जिससे CIRP को प्रकिया धीमी और देर होंगी, जिससे निवेशकों को आर्थिक, मानसिक, परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो उचित नहीं है,
जिसके कारण COC की बैठक में 90 दिन का विस्तार लेना पड़ा है, अधिवक्ता महोदय ने कोर्ट के समक्ष MPID का पुराना केस STAY का भी हवाला देकर अपनी बात रखी,, जज महोदय ने बहुत शांति पूर्वक सुना और SEBI को फटकार लगाई और सभी डाटा 7 दिनो में उपलब्ध कराने का आदेश दिए, तथा आगे CIRP द्वारा लाएं 90 दिन के EXTATION प्लान को स्वीकार करते हुए आदेश दे दिया,
अब आगे पूरी प्रक्रिया को खत्म करने का समय 8 जून 2023 होगी, इसकी पूरी जानकारी आप सभी को जल्द दी जाएगी,, अब CIRP की प्रकिया में भी तेजी आएगी, इस प्रकिया को पूर्ण करने की समय सीमा, पहले 180 दिन, पुनः समस्या होने पर 90 दिन (अर्थात 270दिन) नही समाधान हुआ तो 330दिन अधिकतम सीमा होती है कोर्ट की, आप सभी किसी के झूठे विचार और बातों में न आएं, बहुत लोग बहुत बाते कह रहे हैं
CIRP को लेकर बहुत से लोगों के बहुत प्रश्न है, कुछ लोगों को लगता है को CIRP की प्रकिया NCLT में स्वीकार नहीं है SEBI ही पैसा देगी जैसे भ्रामक प्रचार प्रसार करते हैं, मित्रों SEBI को NCLT कोर्ट ने नकार दिया है, जिसके कारण वह अब NCLAT DELHI कोर्ट गई है, डिलाइट कम्पनी ने CIRP की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से चालू रखा है,
आइए समझते हैं CIRP अपडेट्स क्या है👇👇👇👇👇👇
NCLT कोर्ट के आदेश के बाद 9 सितंबर 2022 से PCL का कारपोरेट दिवालिया समाधान प्रकिया (CIRP) प्रारंभ की गई है, जो 8 दिसंबर 2022 तक चली,जिसमें वेव पोर्टल, वेब साइड, ऑन लाइन, ईमेल, के माध्यम से 18 लाख से अधिक लोगों ने अपने आवेदन जमा किए है, जिन लेनदारों ने भाग लिया है वही COC में भाग लेने के हकदार होते हैं, उन्ही को लेकर समिति का गठन होता है,
अभी भी बहुत से INVESTORS अपने आवेदन जमा कर रहे हैं, जब तक वेवसाइड चल रही है आप जमा कर सकते हैं,, लेकिन आपको साथ में एक विलंब आवेदन पत्र जमा करना होगा,ऐसे आवेदक COC में भाग नही ले सकते और न उनको वोटिंग का अधिकार होता है, परंतु ऐसे दावेदारों को विवरण RP द्वारा NCLT कोर्ट में दिया जाएगा,, NCLT के द्वारा मान्य होने पर इन दावों को पेमेंट की प्रक्रिया में शामिल किया जा सकता है,
बहुत से आवेदक जो अपने फॉर्म जमा कर चुके हैं पर उनके दावों में कुछ त्रुटियां है, उनके लिए भी संशोधन प्रकिया चालू है आप अपने दावो में सुधार साइड में जाकर कर सकते हैं, उसके बाद नई लिस्ट जारी होगी,
हम सभी के लिए GOOD NEWS
*पैन कार्ड क्लब्स लिमिटेड को पुनः स्थापित करने हेतु 11कंपनियों ने आवेदन दिए थे, जिसमें से 8 लोगों के दावे सही पाएं गए, जो अब अंतिम प्रकिया TEKOVER में शामिल हुए हैं,
👉🏾 अब इन कंपनियों को अपना RESULATION PLAN (RESULATION PROCESS) RP को देना है, जिसको RP COC के समक्ष प्रस्तुत करेगी, यदि COC ने उस प्लान को स्वीकार कर लिया तो वही प्लान NCLT कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा आदेश के लिए, कोर्ट ने APPROVED कर दिया तो वह क्रियान्वन हेतु आगे आएगा,
👉🏾7th COC बैठक के बाद मिली जानकारी के अनुसार एक PRA (संभावित समाधान आवेदन) किसी कम्पनी का 3 मार्च 2023 को प्राप्त हो चुका है,, हम सभी अपने अपने आराध्य देव और बाबा अवधुतानंद जी महाराज से प्रार्थना करें की जल्द ही सभी कंपनिया PRA समिट करें, जिससे ये रिपोर्ट COC के समक्ष प्रस्तुत करेगी, आगे की प्रक्रिया हेतु और ऐसा ही होगा बाबा की कृपा और आशीर्वाद से
👉🏾इसके पश्चात सभी 8 कंपनिया इस प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु PCL की कुल संपत्ति, कम्पनी प्रोजेक्ट, बाजार मूल्य, बिक्री से प्राप्त धन, ब्याज एवम् उसकी उपयोगिता का आंकलन करेगी, लेकिन SEBI के अभी तक की असहयोग वाली प्रक्रिया से कार्य थोड़ा धीमे है, उधर SEBI 9 सितंबर के आदेश को खारिज करने के लिए NCLAT DELHI कोर्ट में गई है, पर वहा भी उसको अभी तक कुछ हासिल नहीं हुआ है न आगे भी होगा,, पर देर कर सकती है कुछ समय के लिए,, बाबा का आशीर्वाद है सब ठीक होगा, CIRP की प्रक्रिया इधर सही चल रही है
आप सभी को जानकारी के लिए PCL कम्पनी की शुरुवात भी बाबा के आशीर्वाद से हुई थी, अब आगे पुनः PCL का जीर्णोधार भी बाबा की कृपा और आशीर्वाद से ही होगा,
💐💐 बाबा अवधुतानंद जी महाराज का अवतरण 5अक्टूबर 1923 को हुआ था, उनकी 100वीं जयंती 5 अक्टूबर 2023 को होने जा रही है,, बाबा के इच्छा के अनुसार इस अवधि में कार्य पूर्ण होंगे, श्री EM गवाड़े महोदय ने बाबा के जन्म स्थली पर निवेदन किए थे की जब PCL का कार्य पूर्ण हो जाएंगे तो हम अपने साथहजारों की संख्या में मार्केटिंग मित्रो के साथ आपके दर्शन हेतु आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आऊंगा,, ये जानकारी मार्केटिंग के लोगों को पत्रक के माध्यम से दी जाएगी
सद्गुरु अवधुतानंद जी महाराज को कृपा हम सभी पर बनी रहे, हम सभी उस समय के साक्षी बनेंगे जब PCL पुनः एक नया इतिहास बनाएगी,, आपका विश्वास और साथ ही जीत की पक्की उम्मीद है,,
धन्यवाद
🙏 अवधूतचिंतन श्री गुरुदेव 🙏
TEAM LEADER
श्री E M GAWADE