जल्द ही ट्रेक पर दौड़ेगी काशी तमिल संगमम एक्सप्रेसः रेलमंत्री

MAG NEWZ INDIA

 

वाराणसी: रेलमंत्री अश्विनी वौष्णव ने कहा की जल्द ही काशी और तमिलनाडु के बीच काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़ेगी|

संचालन की तारीखे जल्द ही तय की जाएगी |

रेलमंत्री दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणासी पहुचे |

यह अवश्य पढ़े ?

बाबतपुर एयरपोर्ट पर रेलमंत्री का स्वागत किया गया |

इसके बाद वे बारेका स्थित हिनेमा हाल पहुचे, जहा काशी संगमम

कार्यक्रम में शामिल होने तमिलनाडू से आए मेहमानों से सीधा संवाद किया |

यह जरूर पढ़ें ISHAN KISHAN  ईशान किशन ग्रील को छोड़ा पीछे 

इसी दौरान रेलमंत्री ने काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस चलाने की घोसणा की |

उन्होंने कहा की काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम को यादगार बना जायेगा |

दुनिया में सबसे पहले यहा बना था ये नमक

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *