
झारखंड:- एक समान सपने लेकर जीने वाली लड़की झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी अभी जीसने अभी जीना भी सुरु नहीं किया था कि जलाकर मार दी गई क्यों क्यों कि किसी शाहरुख का दिल आ गया था उसपर उसे अपनी बीवी बनाकर अपनी झोपड़ी में ले जाना चाहता था एक पढ़ी-लिखी लड़की किसी जाहिल से विवाह का प्रस्ताव क्यों स्वीकार करती वो मना कर दिया शाहरुख को चुभ गई बात भाई बब्बर मुगलिया सोच जो पसंद आ गई वह मेरी है मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने देंगे शाहरुख ने घर में घुसकर पेट्रोल से जला दिया इस छोटी उम्र में मारना कौन चाहता है।
पर नहीं बची 90% जल चुकी थी अब इस दुनिया में अंकिता नहीं रही 😭 हमारे देश में बेटियों से जुड़े मामले में इस तरह की निर्लज्ज चुप्पी आम बात है।
आप देखिएगा केस चलेगा तब शाहरुख खान की मां मीडिया में आकर कहेंगी हम बहुत गरीब हैं हमारा बेटा लेबर का काम करता है उसे छोड़ दिया जाए।
जिस देश में कभी एक महारानी की प्रतिष्ठा पर पूरा राज्य बलिदान दे जाता है वह देश अब बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पाती है इससे अधिक दुर्गाभाग्य के कुछ भी नहीं
#JusticeForAnkita