इस शहर में बसने वाले को मिल रहे हैं 25 लाख रुपए, आप भी ऐसे कर सकते हैं आवेदन

 

भारत जैसे देश में रहने वाले तमाम लोगों को प्रॉपर्टी के बढ़ते रेट के बारे में तो पता ही होगा,

यहां किसी भी शहर या गांव में अगर आप जमीन खरीदने जाएं तो इतना पैसा लगता है कि

आपकी हालत खराब हो जाए. लेकिन अगर हम कहें कि एक ऐसा शहर भी है,

जहां अगर आप बसना चाहते हैं तो आपको वहां का प्रशासन मकान खरीदने के

लिए लगभग 25 लाख रुपए देता है तो आप विश्वास मानेंगे,

NEET 2022 Big Scam यह भी पढ़ें ?

 

यह शहर है दक्षिण पूर्व इटली में जिसे Presicce के नाम से जाना जाता है

यहां का प्रशासन किसी भी बाहरी को यहां बसने के लिए और यह खाली पड़े

मकानों को खरीदने के लिए लगभग 30,000 यूरो देता है, जिसे

अगर भारतीय रुपयों में कन्वर्ट किया जाता है 25 लाख रुपए से ज्यादा की रकम होगी!

अगर आप भी इस शहर में बसना चाहते हैं और 25 लाख रुपए लेना चाहते हैं तो

आपको प्रसीचे शहर की वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए,

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, शहर के स्थानीय पार्षद अलफ्रेडो पालिस कहते हैं

कि इस शहर में ज्यादातर मकान खाली पड़े हैं और यह वीरान हो चुका है,

ऐसे में इस शहर की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए

हमने यह योजना बनाई है कि लोगों को यहां घर खरीदने के लिए पैसे दिए जाएं,

यहां मौजूद तमाम मकानों की कीमत 25 हजार यूरो है जो लगभग 50 वर्ग मीटर में बने हैं,

कलैब्रिया के लिए भी ऐसा भी ऑफर था ?

इटली में यह पहला मामला नहीं है, जब खाली पड़े शहरों को बसाने के लिए इस तरह के ऑफर दिए गए हैं

इससे पहले भी इटली के कलैब्रिया शहर में लोगों को बसाने के लिए सरकार ने 24.76 लाख रुपये ऑफर किए थे

तब कहा गया था कि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के मकसद से यहां लोगों को नया व्यवसाय भी शुरू करने के लिए प्रशासन मदद करेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *