
रविन्द्र जडेजा ने लगाया विकेट का पंच और अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पलड़ा भारी कर लिया है। नागपुर में खेल के दूसरे दिन पहले रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया और फिर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कंगारू को धोते हुए शानदार अर्धशतक किया। पांच महीने बाद मैदान पर लाैटे जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया
India Vs Australia का लाइव मैच फ्री देखें ,Rohit Sharma रोहित शर्मा ने शतक लगाया और बनाया 3 रिकार्ड
अर्धशतक लगाते ही की तलवारबाजी
जडेजा ने पारी के 93वें ओवर में 113 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक रहा। जडेजा ने जैसे ही 50 रन पूरे कि तो उन्होंने बल्ले को हवा में लहराते हुए पुराने अंदाज में तलवारबाजी की। जडेजा का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13वें मैच में पांचवां अर्धशतक रहा है। साथ ही भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा।
आखिर क्यों सर कहा जाता हैं रविन्द्र जडेजा को
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने ट्विटर हंडल से ट्विट करके जडेजा को सर कहा क्यों की इन्होने आस्ट्रेलिया को पहले ही टेस्ट मच में 5 विकेट ले लिया इस पर ms धोनी ने कहा की सर रविन्द्र जडेजा कैच पकड़ने दौडते नहींहै गेंद खुद उनके पास आ जाती हैं