ऐतिहासिक शानदार जबरदस्त जीत..भारतीय महिला पाकिस्तान महिला को चटाया धूल

ऐतिहासिक शानदार जबरदस्त जीत..भारतीय महिला पाकिस्तान महिला को चटाया धूल

 

PAK W vs IND W T20 World Cup Cricket Matchभारतीय टीम ने रविवार को महिला टी20 विश्व कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था। यह मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ने पाकिस्तान को #WomensT20WorldCup के रोमांचक मुकाबले में 7 विकट से हराकर जीत हासिल की ,समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं देशवासियों को बधाई #INDvsPAK

ICC Women’s T20 World Cup 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तानी महिला टीम के खिलाफ केपटाउन में 12 फरवरी को खेलेगी.

 

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में किया जाएगा. भारतीय महिला टीम इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में करेगी. हरमनप्रीत कौर टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान लगातार तीसरी बार मैदान पर उतरेंगी. साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उन्हें खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा था.

 

इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ग्रुप-बी में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम भी शामिल हैं. इस ग्रुप से जो 2 टीम टॉप करेंगी वो सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 23 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.

महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां संस्करण होगा. इससे पहले साल 2009 में पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था. अभी तक इस ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने जहां 5 बार अपने नाम किया है, वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीम भी 1-1 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का स्कॉव्ड

स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष, राधा यादव, रेनुका सिंह, अंजली सारवनी, राजेश्वरी गायकवाड़.

रिजर्व खिलाड़ी – सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.

यहां पर देखिए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम

12 फरवरी – भारतीय महिला बनाम पाकिस्तान महिला, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट)

15 फरवरी – भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला, न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट)

18 फरवरी – इंग्लैंड महिला बनाम भारतीय महिला, सेंट जॉर्ज पार्क (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट)

20 फरवरी – भारतीय महिला बनाम आयरलैंड महिला, सेंट जॉर्ज पार्क (भारतीय समयानुसार शाम 6 बजकर 30 मिनट)

IND W vs PAK W Highlights: भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, जेमिमा ने चौके के साथ दिलाई जीत

जेमिमा रॉड्रिग्स

खास बातें

PAK W vs IND W T20 World Cup Cricket Match: भारतीय टीम ने रविवार को महिला टी20 विश्व कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था। यह मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

लाइव अपडेट

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने ओपनिंग मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे। यह टी20 में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर रहा। बिस्माह मारूफ ने 55 गेंदों में नाबाद 68 रन और आयशा नसीम ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली।

जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी। हालांकि, ऋचा और जेमिमा के मन में कुछ और ही था। 18वें ओवर में ऋचा ने लगातार तीन चौके जड़कर पहले मैच का रुख बदला।

इसके बाद 19वें ओवर में जेमिमा ने तीन चौके जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिमा को अर्धशतक के लिए एक रन की जरूरत थी। उन्होंने चौका लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया और टीम इंडिया को जीत भी दिलाई। यह जेमिमा के टी20 करियर का 10वां अर्धशतक रहा।

जेमिमा 38 गेंदों में 53 रन और ऋचा 20 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए, जबकि ऋचा ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई।

जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। भारतीय टीम अब अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। ग्रुप-बी में इस जीत के साथ टीम इंडिया दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम दो अंक और बेहतर रन रेट के साथ शीर्ष पर है। वहीं, पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम 15 फरवरी को आयरलैंड से भिड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *