
फर्जीवाड़ा मे हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश से बढ़ी खबर पीएम किसान सम्मान निधि मे बड़ी खबर फर्जीवाड़ा सामने आया है ,सत्यापन करवा रही सरकार ने 3 लाख से ज्यादा लाभार्थी फर्जी पाये गये है अब सरकार इन किसानो से पैसा वसूलने की तैयारी मे है ।

उत्तर प्रदेश मे अब तक 2.25 करोड़ किसानो को कम से कम एक बार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है |
इनमे 6.18 लाख किसान येसे है जिनके देता बेस मे उनकी आधार नंबर गलत दर्ज किया गया था जो अब ekyc के माध्यम से आवेदक के डिटेल से मैच किया जा रहा है जिसमे अधिक संख्या मे डाटा बेस गलत मिला है |
मुख्य सचिव ने कहा है कि कुछ का डाटा बेस सुधरा जा चुका है |
अगर आप लाभार्थी है तो 31 तक करा ले ये काम

31 मई तक करे Ekyc : केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थीयो का ईकेवाईसी 31 मई तक कराने का निर्देश दिया है | अभी तक सिर्फ 53 प्रतिशत लाभार्थी ही अपना ई के वा ई सी कारवाई है,लाभार्थी पीएम किसान पोर्टल या कामन सर्विस सेंटर पर जाकर निर्धारित शुल्क देकर अपना ekyc करवा सकते है|
ऐसा न करने पर अगली किस्त मिलने मे दिक्कत हो सकती है मुख्य सचिव ने निर्देश दिये है की राजस्व और कृषि विभाग की टीम बनाकर आधार इंवेलिड, नाम मिसमैच तथा नवीन आवेदन पत्रो सत्यापन 30 जून तक अवश्य कराये |