
पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए ?
- मेरें प्यारे साथियो मैं आपको बताना चाहता हूँ की आप online अपना
Pan Card कैसे बना सकते है इस आर्टिकिल के माध्यम से आज आप घर बैठे अपना pan card बना पाएंगे |
- दोस्तों आप अपना पैन कार्ड दो तरीको से बना सकते है |
पैन कार्ड किस वेबसाइट से बनाया जाता हैं
1. NSDL के Offical वेबसाइट के माध्यम से आप अपना पैन कार्ड PAN CARD बनवा सकते हैं |
2. UTIITSL के offical वेबसाइट के माध्यम से आप अपना पैन कार्ड PAN CARD बनवा सकते हैं |
यह भी पढ़े ? अग्निपथ स्कीम क्या हैं |
- दोनों से पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस लगभग Same हैं |
- अगर आप इंडिया के किसी भी व्यक्ति का पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए 107 रूपये जीएसटी के साथ लगता हैं |
- अगर आप इंडिया के बाहर वाले व्यक्ति का पैन कार्ड बना रहे हैं तो 864 रूपये और जीएसटी लगता हैं |
- दोनों वेबसाइट से पैन कार्ड बनाने के बाद हार्ड कॉपी Hard Copy उनके हेड ऑफिस भेजना होता हैं |
पैन कार्ड बनाने के दस्तावेज़ :-
- पैन कार्ड बनवाने के लिए आप अपना इन चार चीजों में से कोई डोकोमेंट दे सकते हैं |
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
इसे जरूर पढ़े ? अब बिना इंटरनेट के काम करेगा Gmail Account
- पैन कार्ड कब तक जारी हो जाता हैं |
पैन कार्ड का फार्म भरने के एक सप्ताह के बाद आपका पैन कार्ड जारी हो जाता हैं|
- आपका पैन कार्ड जारी होने के बाद आपके पोस्ट ऑफिस पर भेज दिया जाता हैं |
- आप अपने डाकिये से संपर्क करके अपने पोस्ट से अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |