UPTET,CTET Special हिन्दी प्रैक्टिस सेट 02

UPTET,CTET Special हिन्दी प्रैक्टिस सेट 02

01. पूर्वी हिन्दी की बोलियाँ हैं।

(A) अवधी, बघेली एवं छत्तीसगढ़ी

(B) ब्रज, अवधी और कन्नौजी

(C) भोजपुरी, बघेली, छत्तीसगढ़ी

(D) मैथिली, ब्रज और कन्नौजी

 

02. ‘ऐ’ के उच्चारण स्थान का नाम है।

(A) तालव्य

(B) कंठतालव्य

(C) दंत्य

(D) कंठउथ

 

03. हिन्दी में मूलतः वर्णों की संख्या कितनी है?

(A) 50

(B) 51

(C) 52

(D) 53

 

04. ‘डॉक्टर’ शब्द की ‘ऑ’ ध्वनि किस भाषा से आई है?

(A) फ्रेंच

(B) जर्मन

(C) रूसी

(D) अंग्रेजी

 

 

05. व्यर्थ शब्द में किन वर्णों की सन्धि हुई है?

(A) इ + अ

(B) इ + उ

(C) इ + ए

(D) ई + अ

 

06. ‘परमेश्वर’ शब्द में कौन-सी संधि है?

(A) दीर्घ सन्धि

(B) गुण सन्धि

(C) वृद्धि सन्धि

(D) यण सन्धि

 

07. गँवार’ का तत्सम शब्द है।

(A) मूर्ख

(C) ग्राहक

(B) गम्भीर

(D) ग्रामीण

 

08. किसी गुण, दशा, स्वभाव या कार्य का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं। 

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(B) जातिवाचक संज्ञा

(C) भाववाचक संज्ञा

(D) समूहवाचक संज्ञा

 

09. निम्नलिखित सर्वनामों में से कौन-सा सर्वनाम अनिश्चयवाचक है?

(A) कुछ

(B) जो

(C) सो

(D) यह

 

10. निम्नांकित वाक्यों में क्रिया-विशेषण युक्त वाक्य कौन-सा नहीं है?

(A) मैं कल नहीं जाऊँगा

(B) यह फूल सुन्दर है

(C) लड़का रोते-रोते घर पहुंचा

(D) आज शाम को मत आना

 

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भविष्यकाल का द्योतक है?

(A) मुझे दिल्ली जाना है।

(B) सोहन पढ़ाई कर रहा है।

(C) गीता खाना पका रही है।

(D) उसने मुझे पुस्तक दी थी।

 

12. ‘धनवान’ का स्त्रीलिंग रूप है। 

(A) धनवानी

(B) धनवनी

(C) धनवती

(D) धनवति

 

13. किस वाक्य में वचन का सही प्रयोग हुआ है?

(A) मेरी होश उड़ गई

(B) हमारे होश उड़ गई

(C) मैं होश उड़ गई

(D) मेरे होश उड़ गए

14. दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘नदी’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) निर्झरिणी

(B) तरंगिणी का

(C) तरणी

(D) सरिता

15. ‘अमर’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है। 

(A) मर्त्य

(B) समर

(C) अजर

(D) अज्ञ

 

 

16. प्रयोगशाला’ शब्द में ‘समास’ का प्रकार है। 

(A) अव्ययीभाव

(B) द्विगु

(C) द्वंद

(D) तत्पुरुष

 

17. दो विपरीत अर्थ वाले शब्दों के बीच किस तरह के चिह्न का प्रयोग होता है?

(A) उद्धरण

(B) योजक

(C) हंसपद

(D) समतामूलक

 

18. निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?

 

(A) कई दिनों से उनका दर्शन नहीं हुआ।

(B) कई दिनों से उनका दर्शन हुआ नहीं।

(C) कई दिनों से उनके दर्शन नहीं हुए।

(D) कई दिनों से दर्शन उनके नहीं हुए।

 

19. ‘वाचाल’ कहते हैं।

(A) जो जल्दी चलता है

(B) जिसकी चाल ठीक न हो

(C) जो बहुत बोलता है

(D) जो चुप रहता है

 

20. ‘अपना हाथ जगन्नाथ’ का अर्थ है

(A) अपने हाथ का भोजन प्रिय होता है

(B) अपने हाथों से भगवान जगन्नाथ की पूजा करना की पूजा करना

(C) अपने वश में सब कुछ होना

(D) स्वयं किया हुआ कार्य फलदायी होता है।

 

 

21. ‘रत्नावली दोहा संग्रह’ किसके द्वारा रचा गया?

(A) रत्नावली

(B) बिहारी

(C) तुलसीदास

(D) रामानंद

 

22. ‘अन्धेर नगरी चौपट राजा….. नाटक किसने लिखा?

(A) मुंशी प्रेमचन्द

(B) गोवर्धन राम एन. त्रिपाठी

(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(D) फकीर मोहन सेनापति

 

23. महादेवी वर्मा को किस पुस्तक मिला था?

(A) नीरजा

(B) नीहार

(C) रश्मि

(D) यामा

 

24. रससूत्र के जनक माने जाते हैं। 

(A) भरतमुनि

(B) अभिनवगुप्त

(C) तुलसीदास

(D) भट्टनायक

 

25. दोहा और सोरठा किस प्रकार के छन्द हैं?

(A) अर्धसममात्रिक

(B) विषम मात्रिक

(C) मात्रिक

(D) सममात्रिक

 

 

26. को तुम हो? इत आए कहाँ?

‘घनश्याम’ है, तो कितहुँ बरसो उपरोक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

(A) वक्रोक्ति

(B) अनुप्रास

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

27. सजल आज स्कूल नहीं गया।’ यह किस तरह का वाक्य है?

(A) विधानवाचक

(B) प्रश्नवाचक

(C) विस्मयवाचक

(D) निषेधवाचक

 

28. ‘बे’ उपसर्ग किस शब्द समूह में नहीं है?

(A) बेरहम, बेखुदी

(B) बेदम, बेईमान

(C) बाइज्जत, बाकायदा

(D) बेसहारा, बेइज्जत

 

29. अभिराम अविराम’ शब्द का अर्थ है

(A) भारी, सुन्दर

(B) सुन्दर, निरन्तर

(C) निरन्तर, भारी

(D) निरन्तर

 

30. ‘महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय’ का मुख्यालय है। 

(A) लखनऊ

(B) पुणे

(C) दिल्ली

(D) वर्धा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *