
01. हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है?
(A) पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी
(B) प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी, पालि
(C) अपभ्रंश, पालि, प्राकृत, हिन्दी
(D) हिन्दी, पालि, अपभ्रंश, प्राकृत
02. दसवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत के किस शहर में आयोजित किया गया था?
(A) नागपुर
(B) नई दिल्ली
(C) जयपुर
(D) भोपाल
03. तुम्हें इस कार्य के लिए समुचित पारिश्रमीक मिलेगा।
(A) पारश्रमिक
(B) परिश्रमिक
(C) पारीश्रमिक
(D) पारिश्रमिक
04. वह वर्ण जिसका उच्चारण तालु से होता है।
(A) मूर्धन्य वर्ग
(B) कण्ठ्य वर्ग
(C) ओष्ठय वर्ग
(D) तालव्य वर्ग
05. संयुक्त व्यंजन ‘ज्ञ’ बनता है।
(A) ग + ञ
(B) ज् + ञ
(C) ग्+न
(D) क् + ग
06. ‘बहिष्कार’ का संधि विच्छेद होगा।
(A) बहिः + कार
(B) बहिष+ कर
(C) बहि + अकार
(D) बहि + सकार
07. निम्न में से कौन-सा ‘फारसी’ भाषा का शब्द नहीं है?
(A) दुकान
(B) पजामा
(C) नापाक
(D) पेपर
08. योगरूढ़ शब्द कौन है?
(A) योद्धा
(B) दशानन
(C) राक्षस
(D) सुर
09. ‘मीरा जोर से हँसी ।’ यह वाक्य किस क्रिया का समुचित उदाहरण है?
(A) अकर्मक
(B) प्रेरणार्थक
(C) द्विकर्मक
(D) सकर्मक
10. ‘इतिहास’ का विशेषण रूप है।
(A) इतिहासी
(B) इतिहासिक
(C) ऐतिहासिक
(D) ऐतिहासी
11. परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण है?
(A) दिनभर
(B) सर्वत्र
(C) नि:सन्देश
(D) अत्यंत
12. राम की गाय चरती है’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) अधिकरण
(D) संबंध
13. ‘सम्राट’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है।
(A) सम्राट
(B) सम्राटी
(C) सम्राटिन
(D) सम्राज्ञी
14. इनमें ‘धनुष’ का पर्यायवाची कौन-सा नहीं है?
(A) कोदंड
(B) चाप
(C) शरासन
(D) शर
15. ‘संकीर्ण’ का विलोम है।
(A) विकीर्ण
(B) अनुदार
(C) उत्कीर्ण
(D) उदार
16. ‘आचार-आचार्य’ का अर्थ है।
(A) प्रकृति- पुरुष
(B) शिक्षक- स्वभाव
(C) रीतिव्यवहार- विद्वान
(D) अनुष्ठान कहानी
17. निम्न में से ‘लक्ष्य’ शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है।
(A) लाभ
(B) निशाना
(C) उद्देश्य
(D) ध्येय
18. निम्नलिखित शब्दों के मूल शब्द तथा उसमें लगे प्रत्यव का एक युग्म गलत है, वह है।
(A) सुन्दरता – सुन्दर + ता
(B) कठिनाई – कठिन + आई
(C) बचपन – बच + पन
(D) पाँचवाँ – पाँच + वाँ
19. ‘प्रतिदिन’ में समास है
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु
20. दान करना अच्छी चीज है, लेकिन दान लेना एक मजबूरी है।
(A) मिश्र वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
21. पहले पेट भर भोजन करो, फिर कोई अन्य काम करो।
(A) आज्ञावाचक
(B) इच्छावाचक
(C) संदेहवाचक
(D) विधिवाचक
22. (” “) चिह्न का क्या नाम है?
(A) उद्धरण
(B) हंसपद
(C) अर्द्ध-विराम
(D) लाघव
23. निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(A) कमीज तो सिल गया लेकिन बटन लगना है अभी।
(B) कमीज तो सिल गया पर बटन नहीं लगा।
(C) कमीज तो सिल गया परन्तु बटन लगने बाकी हैं।
(D) कमीज तो सिल गई है, लेकिन बटन अभी लगने हैं।
24. जिसे बुलाया न गया हो’ के लिए एक शब्द है।
(A) अनाहूत
(B) अनबोला
(C) अतिथि
(D) अभ्यागत
25. ‘धूप में बाल सफेद न करना’ का क्या अर्थ है?
(A) अनुभवहीन जीवन व्यतीत करना
(B) अधिक उम्र का व्यक्ति
(C) अनुभवी जीवन बिताना
(D) बचपन में ही बाल सफेद होना
26. गलत युग्म चुनें
(A) साकेत- मैथिलीशरण गुप्त
(B) कामायनी जयशंकर
(C) रंगभूमि- महादेवी वर्मा
(D) गोदान – प्रेमचन्द प्रसाद
27. हिन्दी साहित्य के इतिहास लेखन की परम्परा का सूत्रपात किसने किया?
(A) जॉर्ज ग्रियर्सन
(B) गार्सा-द-तासी
(C) रामचन्द्र शक्ल
(D) मिश्रबन्धु
28. “हाय राम कैसे झेलें हम अपनी लज्जा अपना शोका गया हमारे ही हाथों में अपना राष्ट्रपिता परलोक किस रस का उदाहरण है?
(A) भयानक रस
(B) करुण रस
(C) अद्भुत रस
(D) इनमें से कोई नहीं
29. छन्द पर सर्वप्रथम चर्चा हुई है।
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद
30. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?
एक म्यान में दो तलवारें कभी नहीं रह सकती हैं। किसी और पर प्रेम नारियाँ पति का क्या सह सकती हैं?
(A) दृष्टान्त
(B) समासोक्ति
(C) विभावना
(D) विरोधाभास