UPTET,CTET Special हिन्दी प्रैक्टिस सेट 04

UPTET,CTET Special हिन्दी प्रैक्टिस सेट 04

01. दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा’ का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) हैदराबाद

(B) बंगलुरु

(C) चेन्नई

(D) मैसूर

02. खड़ी बोली का पहला महाकाव्य निर्धारित है। 

(A) प्रियप्रवास

(B) साकेत

(C) यशोधरा

(D) द्वापर

03. अपभ्रंश का वाल्मीकि किसे कहा जाता है?

(A) पुष्पदंत को

(B) धनपाल को

(C) शालिभद्र सूरि को

(D) स्वयंभू

04. वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द है। 

(A) महत्त्व

(B) महत्व

(C) महत्तव

(D) महतत्व

05. वर्णमाला किसे कहेंगे?

(A) शब्द-समूह को

(B) वर्गों के संकलन को

(C) शब्द-गणना को

(D) वर्गों के व्यवस्थित समूह को

 

 

06. ‘मध्वालय’ में कौन-सी संधि है?

(A) यण सन्धि

(B) विसर्ग सन्धि

(C) वृद्धि सन्धि

(D) दीर्घ सन्धि

07. ‘उद्योग’ का सन्धि विच्छेद होगा। 

(A) उत् + योग

(C) उध + योग

(B) उद् + योग

(D) उत् + अयोग

08. ‘ससुराल’ का तत्सम शब्द है। 

(A) श्वसुरालय

(B) सासरो

(C) पीहर

(D) इनमें से कोई नहीं

09. ‘आलस्य’ शब्द का विशेषण क्या है?

(A) आलसी

(B) अलस

(C) आलसीपन

(D) आलस

10. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते हैं?

(A) क्रिया

(B) धातु

(C) कर्ता

(D) कर्म

 

 

11. कालवाचक क्रिया विशेषण है। 

(A) अब

(B) जहाँ

(C) पर्याप्त

(D) आगे

12. “वाह! वाह! फिर साइकिल चलाइए” वाक्य में वाह! वाह! शब्द क्या है?

(A) विस्मयादिबोधक अव्यय

(B) समुच्चयबोधक अव्यय

(C) सम्बन्धबोधक अव्यय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. ‘नेहरूजी ने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई’ आपने जेल में रहते हुए ‘डिस्कवरी ऑफ इण्डिया’ नामक पुस्तक लिखी। इस वाक्य में रेखांकित पद है। 

(A) निजवाचक सर्वनाम

(B) मध्यमपुरुष सर्वनाम

(C) अन्यपुरुष सर्वनाम

(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

14. ‘लड़का दौड़ता है।’ इस वाक्य में ‘लड़का’ किस संज्ञा का उदाहरण है?

(A) व्यक्तिवाचक

(B) भाववाचक

(C) जातिवाचक

(D) समूहवाचक

15. ऐसे शब्द जिनमें लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार नहीं आता, कहलाते हैं।

(A) क्रिया विशेषण

(B) समास

(C) अव्यय

(D) कारक

 

 

16. ‘बादशाह’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है। 

(A) बेगम

(B) बादशाही

(C) बादशाहिन

(D) बादशाहीन

17. रामेश जयपुर से दिल्ली जा रहा है। इस वाक्य में कारक है। 

(A) सम्बन्ध

(B) अपादान

(C) करण

(D) सम्प्रदान

18. इनमें मूक का समानार्थक शब्द कौन-सा नहीं है?

(A) गूंगा

(B) चुप

(C) शांत

(D) विवश

19. ‘परतंत्र’ शब्द का विलोम बताइये।

(A) गुलामी

(B) स्वतंत्र

(C) बंधआ

(D) स्वदेश

20. ‘कृदन्त’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?

(A) संज्ञा

(B) सर्वनाम

(C) विशेषण

(D) क्रिया

 

 

21. ‘निर्वाह’ में प्रयुक्त उपसर्ग है। 

(A) नि

(B) नि:

(C) निर्

(D) निरि

22. ‘चौमासा’ में समास है। 

(A) द्वन्द्व

(B) कर्मधारय

(C) द्विगु

(D) तत्पुरुष

23. निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य है। 

(A) मैंने एक आदमी देखा जो बहुत गरीब था।

(B) आकाश घर आया और उसने भोजन किया।

(C) भाषण समाप्त हुआ और सब लोग घर चले गए।

(D) राधा खाना खा रही है।

24. इनमें से अर्द्ध विराम का चिह्न कौन-सा है?

(A)।

(B) ;

(C),

(D) –

25. शुद्ध वाक्य चुनिये। 

 

 

(A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।

(B) मुरझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।

(C) मुरझाया हुई फूल की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी ।

(D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।

26. ऐसा व्यक्ति, जिसके आने का दिन और समय पहले से निश्चित नहीं होता। 

(A) अभ्यागत

(B) गणमान्य

(C) अतिथि

(D) असामयिक

27. छाती पर साँप लोटना’ का सही अर्थ है। 

(A) हुँ

(B) दुःखी होना

(C) छाती जलना

(D) ईर्ष्या होना

28. हिन्दी के प्रथम गद्यकार हैं। 

(A) राजा शिवप्रसाद सितारेहिन्द

(B) लल्लूलाल

(C) भारतेंदु

(D) बालकृष्ण भट्ट

29. निम्न में से कौन-सी रचना ‘निराला’ जी की नहीं है?

(A) अनामिका

(B) नये पत्ते

(C) आराधना

(D) वीरांगना

30. निम्नलिखित में कौन-सा शब्दालंकार नहीं है?

(A) श्रेष

(B) वीप्सा

(C) उपमा

(D) वक्रोक्ति

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *