UPTET,CTET Special हिन्दी प्रैक्टिस सेट 03

01. भारतीय संविधान में हिन्दी को मान्यता कब मिली?

(A) 26 जनवरी, 1950

(B) 14 सितम्बर, 1949

(C) 15 अगस्त, 1947

(D) 14 सितम्बर, 1955

 

02. रामचरितमानस’ किस भाषा में लिखा गया?

(A) ब्रज

(B) भोजपुरी

(C) अवधी

(D) मागधी

 

03. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द सही है?

(A) ज्योतसना

(B) ज्योत्स्ना

(C) ज्योतिस्ना

(D) जोत्स्ना

 

04. कौन ऊष्म व्यंजन नहीं है?

(A) श

(B) ष

(C) ग

(D) स

 

05. उड्डयन का सन्धि विच्छेद होगा। 

(A) उत् + डयन

(B) उड् + डयन

(C) उत् + अयण

(D) उद् + अयण

 

 

06. महौदार्य है?

(A) वृद्धि सन्धि

(B) यणसन्धि

(C) विसर्ग सन्धि

(D) दीर्घ सन्धि

 

07. निम्न में से तत्सम चुनिए।

(A) गाजर

(B) गाहक

(C) गेहूँ

(D) गर्त

 

08. कौन-सा शब्द विशेषण है?

(A) होली

(B) बहन

(C) व्यक्ति

(D) काला

 

09. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

(A) श्याम भात खाता है।

(B) मैंने उसे पुस्तक दी।

(C) ज्योति रोती है।

(D) उसकी कमीज है।

 

10. विशेषण की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

(A) आप बुद्धिमान व्यक्ति हैं।

(B) माधुरी गुणवान नायिका है।

(C) गुड़िया तेज चलती है।

(D) अमित चतुर बालक है।

 

 

11. ‘हमारे देश में जयचंदों की कमी नहीं है’ में ‘जयचंदों संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?

(A) व्यक्तिवाचक

(B) समूहवाचक

(C) जातिवाचक

(D) भाववाचक

 

12. यह काम मैं आप कर लूंगा’ पंक्तियों में ‘आप’ है। 

(A) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(B) निजवाचक सर्वनाम

(C) निश्चयवाचक सर्वनाम

(D) पुरुषवाचक सर्वनाम

 

13. सदा एकवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है। 

(A) पौधा

(B) पुस्तक

(C) सहायता

(D) लड़का

 

14. पीयूष राम को पीट रहा है, इसमें रेखांकित शब्द में कारक है। 

(A) सम्बन्ध

(B) कर्म

(C) कर्ता

(D) अपादान

 

15. अपूर्णभूत को उदाहरण है। 

(A) आपका पत्र मिल गया था

(B) बालक सो रहा था

(C) वर्षा हुई होगी

(D) वर्षा हुई थी

 

 

16. महान का स्त्रीलिंग है। 

(A) महानती

(B) महती

(C) महत्री

(D) महानी

17. ‘पुत्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है। 

(A) तनय

(B) सुता

(C) आत्मजा

(D) दुहिता

 

18. जड़ का विलोम होगा। 

(A) अचर

(B) अचिर

(C) चेतन

(D) अचेतन

 

19. दिए गए शब्द युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए। 

    “उभय-अभय’

(A) उदासीन बलिष्ठ

(B) निर्भय – दोनों

(C) दोनों- निर्भय

(D) एकता-निर्द्वन्द्व

 

20. किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है?

(A) अभियोग

(B) व्यायाम

(C) अपमान

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

21. कौन-सा नाटक मोहन राकेश कृत नहीं है?

(A) लहरों के राजहंस

(B) आधे-अधूरे

(C) रक्त कमल

(D) आषाढ़ का एक दिन

22. महाभारत की कथा पर आधारित नाटक है। 

(A) अन्धायुग

(B) अन्धी गली

(C) कोणार्क

(D) आधे-अधूरे

 

23. प्रेमचंद कृत ‘चन्द्रहार’ का रूपांतरण किस नाम से हुआ।

(A) गोदान

(B) गबन

(C) कायाकल्प

(D) रंगभूमि

 

24. किस काव्य कृति पर अज्ञेय को ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ प्राप्त हुआ था?

(A) सागर मुद्रा

(B) कितनी नावों में कितनी बार

(C) इत्यलम्

(D) आँगन के पार द्वार

 

25. ओज गुण से परिपूर्ण रस का नाम क्या है?

(A) शान्त रस

(B) वीर रस

(C) श्रृंगार रस

(D) इनमें से कोई नहीं

 

26. गणों की संख्या है। 

(A) छ:

(B) आठ

(C) दस

(D) बारह

 

27. चरर मरर खुल गए अरर रखस्फुटों से में कौन-सा अलंकार है?

(A) अनुप्रास

(B) श्लेष

(C) यमक

(D) उत्प्रेक्षा

 

28. जहाँ उपमेय का निषेध करके उपमान का आरोप किया जाता है, वहाँ होता है। 

(A) रूपक अलंकार

(B) उत्प्रेक्षा अलंकार

(C) अपह्नुति अलंकार

(D) उपमा अलंकार

 

29. जिस बीमारी के ठीक होना सम्भव न हो।

(A) असाध्य

(B) संकल्प

(C) भयानक

(D) घातक

 

30. “आप डूबो तो जग डूबा” का सही अर्थ है?

(A) बुरा आदमी सबसे बुरा कहता है

(B) मरने के बाद कौन देखने आता है कि क्या हुआ

(C) स्वयं डूबे और यार को भी ले डूबेंगे

(D) सबको अपने समान समझना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *