High School and Intermediate Result,हाईस्कूल और इंटरमिडिएट का रिज़ल्ट होगा इस दिन जारी

 

हाईस्कूल और इंटरमिडिएट:हाईस्कूल और इंटरमिडिएट का रिज़ल्ट जून के पहले या दूसरे सप्ताह मे जारी होने की पूरी उम्मीद है|

हाई स्कूल और इंटरमिडिएट के करीब 4 लाख से अधिक छात्र इंतजार कर रहे है| यूपी बोर्ड के  रिज़ल्ट का इंतजार कर रहे छात्र के लिए  बड़ी खुशखबरी है . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा  परिषद UPMSP  जल्द ही नतीजे जारी करने वाला है |जिससे छात्रों मे खुशी की लहर बनी हुई है |

रिज़ल्ट देखने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करे|

लिंक पे क्लिक करते ही कुछ प्रकार का पेज खुलेगा

पहले वाले बॉक्स मे आप अपना रोल नंबर डालेंगे

दूसरे वाले बॉक्स मे आप अपने collage का कोड डालेंगे  जो आपके एड्मिट कार्ड पे दिया होगा

फिर नीचे वाले बॉक्स मे दिया हुआ कोड (कैप्चा) को डालकर  सबमिट करेंगे आपका रिज़ल्ट सो  हो जाएगा |

जिसे आप प्रिंट या सेव कर सकते है |

रिज़ल्ट देखने के लिए क्लिक हेयर पर क्लिक  करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *