
गाजीपुर के मौधिया में पलटी बस बाजार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले मे मौधिया बाजार के समीप पलटी विराट बस इस बस मे लगभग 40 -45 यात्री सवार थे |
यह बस daily शादियाबाद से सैदपुर के रूट पर चलती है |
यह घटना शुक्रवार शाम 5:40 मिनट पर हुआ |
क्या हैं ?यह घटना होने का कारण!
यह घटना खराब रोड होने के कारण से हुयी है सैदपुर से लेकर शादियाबद तक रोड एक साल पहले का पास है लेकिन
आज तक इस पर कोई काम चालू नहीं किया गया हैं आए दिन लोग इस रोड पर चोटिल होते रहते हैं |
हालांकि सैदपुर से लेकर शादियाबाद तक का बजट लगभग 39 करोड़ तक का पास हुई हैं यह एक सर्वे में पता चला लेकिन आज तक इस रोड का कार्य कब तक चालू होगा इसका अभी तक कोई पता नहीं चल रहा है अगर ऐसा ही रहा तो आए दिन ऐसे घटनाये होती रहेंगी |
इस रोड पर जो भी यात्री मौजूद थे उनका कहना था की हम लोग अपने जान को जोखिम में डाल कर जहा आना जाना होता है वह हम आते जाते हैं कब हमारे साथ भी कोई घटना घट जाए इसका जिमेदार कौन होगा |
धुवार्जुन के लोग मौधिया के समीप अपने खेतों काम कर रहे लोग बस पलटे ही ज़ोर से चिल्ला उठें और मौके पर पहुचकर सभी यात्री को बाहर निकालने जुट गए|
इस बस मे सवार सभी लोग सुरक्षित रहे कोई जान मान ही हानि नहीं हुई है चोट लगभग सभी लोगों को लगी हैं एक बड़ा हादसा होने टल गया
जन लोगों की बात :-
इस घटना पर मौजूद लोगों का कहना हैं की सरकार हमसे टैक्स ले लेती है तो रोड को क्यों नहीं बनवाती है अगर उसको रोडो की मरम्मत नहीं करवानी हैं तो हमसे टैक्स क्यों वसूलती हैं।
हर प्रकार के न्यूज़ से अप डेट रहने के लिए नीचे गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं |
Join Our Whatsapp Group |
Click Here |
Join Our Telegram Channel |
Click Here |