
नई दिल्ली।। विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सीयूईटी (CUET) पीजी-2022 में अब 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्रों की मांग पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले के लिए सीयूईटी (CUET) पीजी-2022 में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि अब 10 जुलाई तक बढ़ा दी है।
इसके साथ ही साथ सभी छात्र 12 से 14 जुलाई तक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों में भी सुधार कर सकते हैं। हालांकि, यदि कोई छात्र अपने आवेदन पत्र की त्रुटियों में किसी भी प्रकार का सुधार करता है तो उसे कुछ फीस भी देनी होगी। आपको बता दें की पहले 4 जुलाई तक आवेदन पत्र भर सकते थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से शनिवार 02/07/2022 शाम को पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। इसमें सीयूईटी (CUET) पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो की डेट आगे 10 जुलाई 2022 तक बढ़ाने का जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि नए उम्मीदवार 10 जुलाई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। जबकि 11 जुलाई रात 11.50 मिनट तक वे ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे।
छात्र अपनी आवेदन की फीस नेटबेकिंग (Net Banking), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), यूपीआई (UPI) या पेटीएम (Paytm) द्वारा जमा कर सकता है। 12 से 14 जुलाई रात 11.50 मिनट तक जिन छात्रों ने पहले से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर रखा है, यदि वे उसकी त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं।